शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज की इकाई श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में सॉफ्ट प्रो इंडिया कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी प्रा0 लिमिटेड द्वारा ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) का आज समापन हुआ। इस एफडीपी के तृतीय सत्र में इं0 बृजेश मिश्रा, वरिष्ठ सलाहकार सॉफ्ट प्रो इंडिया प्रा0 लिमिटेड ने बताया कि यह सत्र आईओटी के विभिन्न पक्षों को आच्छादित करेगा जिसमें इसके कार्य सिद्धांत, अनुप्रयोग और ‘रास्पबेरी पाई, आर्डिनो यूनो तथा नोड एमसीयू ईएसपी 08266’ की उपयोग करने वाले व्यवहारिक अभ्यास शामिल है। सॉफ्ट प्रो इंडिया कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी प्रा0 लिमिटेड के विशेषज्ञ इं0 बृजेश मिश्रा ने श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के शिक्षकों का आईओटी समाधान स्थापित करने और लागू करने की प्रक्रिया के माध्यम से मार्गदर्शन किया तथा उन्हें आईओटी अवधारणाओं को अपने शैक्षणिक पाठ्यक्रम में एकीकृत करने की आग्रह किया।
एफडीपी के चतुर्थ सत्र में इं0 आकाश मौर्य, एम्बेडेड इंजीनियर सॉफ्टप्रो इंडिया ने बताया कि आईओटी उपकरणों में सेंसर लगे होते हैं ये सेंसर अपने आसपास के वातावरण को अनुभव करने में सक्षम हैं। आपके अपने उपकरण किसी न किसी रूप में जानकारी को डेटा के रूप में संग्रहीत करते हैं। इन उपकरणों में मोबाइल फोन, कॉफी मशीन, माइक्रोवेव, गीजर, फायर अलार्म, एयर कंडीशनर, कार आदि जैसे उपकरण सम्मिलित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इन उपकरणों में लगे सेंसर लगातार आसपास के बारे में और इन उपकरणों की कामकाजी जानकारी के बारे में डेटा उत्सर्जित करते रहते हैं।एफ0डी0पी0 के समापन पर सॉफ्ट प्रो इंडिया के प्रशिक्षक इंजी0 बृजेश मिश्रा ने एसआरजीसी के शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित ही संस्थान के शिक्षक सर्वगुण सम्पन्न हैं और इनको देखकर लगता है कि ये अपने छात्रों को उच्चस्तरीय ज्ञान प्रदान करते हैं। साथ इं0 बृजेश मिश्रा ने यह भी कहा कि उन्होंने एसआरजीसी के शिक्षकों को न केवल प्रशिक्षण दिया अपितु उन्होंने भी शिक्षकों से ज्ञान प्राप्त किया है।