शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। कलेक्ट्रेट परिसर में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के 10 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम मे जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओ के साथ वृक्षारोपण किया गया। पूर्व विधायक अशोक कंसल द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।
वृक्षारोपण के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार एवं महिला कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं वन स्टॉप सेन्टर योजना के प्रचार-प्रसार हेतु एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाई गयी।
उक्त कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के प्रचार-प्रसार हेतु जिलाधिकारी द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओ के साथ मिलकर कलेक्टेªट परिसर में पौधारोपण किया गया एवं प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में शामिल बालिकाओं को जिलाधिकारी ने उपहार भेट कर उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार, बाल कल्याण समिति के सदस्य डाॅ0 राजीव कुमार, आंकडा विश्लेषक सचिन कुमार, आउटरीच कार्यकर्ता संजय कुमार एवं अजय कुमार एवं कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की शिक्षिका राखी गोयल एवं ममता शर्मा तथा बालिकाओं द्वारा मुख्य रूप से प्रतिभाग किया गया।