शि.वा.ब्यूरो, आगरा। उन्नत होम्योपैथी में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ. आलोक पारीक के तत्वाधान में सात दिवसीय होम्योपैथी कार्यशाला 17 से 23 फरवरी तक स्थानीय सिविल लाइन्स के बाग फरजाना स्थित पारीक होम्योपैथिक सेंटर पर आयोजित की जा रही है, जिसमें जर्मनी, ऑस्ट्रिया, इटली, रूस, कजाकिस्तान व आर्मेनिया के 45 से अधिक चिकित्सक भाग ले रहे हैं। डाॅ. आलोक पारीक ने बताया कि कार्यशाला में लाइव केस व रोगी प्रबंधन भी शामिल है।
डाॅ. आलोक पारीक ने बताया कि होम्योपैथी दुनिया की शीर्ष मानार्थ चिकित्साओं में से एक है और समस्त विशेषज्ञ अब उन्नत नैदानिक होम्योपैथी की जटिलताओं को सीखने हेतु भारत की ओर उन्मुख हो रहे हैं।