साहित्यकार उमा ठाकुर नद्यैक को मिला शिखर सम्मान 2025

शि.वा.ब्यूरो, शिमला। देव भूमि हिमकला मंच द्वारा शिमला के काली बाड़ी हाल मे कला शिखर सम्मान व हिमाचली लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमे प्रदेश भर से आये हुऐ कलाकारों ने भाग लिया। जोगिंदर हॉबी, राजेश मलिक, मुनीश नंदन, विरेन्द्र शर्मा वीर व उमा ठाकुर नधैक शिखर सम्मान को प्रदान किया गया। हिम ताज प्राप्त कलाकारों मे रौशनी शर्मा, कविता खींमटा, रोहणी डोगरा व अनिशा भारद्वाज शामिल थे। कल्चर प्रोमोटर सम्मान पल्ल्वी ठाकुर कुल्लू  व वर्षा शर्मा बिलासपुर को दिया गया।

पहाड़ी बोली के कार्यक्रम में पद्म श्री विद्या नन्द सरैक बतौर मुख्य अथिति मौजूद रहे। कार्यक्रम की बागडोर जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा ने संभाली। नरेश कुमार ठाकुर, प्रधान पंचायत बाघी ने आयोजन को सफल बनाने मे भरपूर मदद की। देव भूमि हिम कला मंच के संस्थापक दिवेन्द्र कुमार व पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हिमाचली पहाड़ी भाषा और लोक संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन की दिशा मे इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए, ताकि लोक संस्कृति की अमूल्य धरोहर भावी पीढी के लिए संरक्षित रह सके।


Post a Comment

Previous Post Next Post