श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज में आयोजित दोे दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम क्लर्स-2025 का दूसरे दिन रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे वार्षिक रंगारंग कार्यक्रमों में दो दिन से प्रस्तुति दे रहे प्रतिभागियों को उनकी वरीयता के आधार पर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन भी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने जोश के साथ जोरदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कुलपति मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय प्रोफेसर विमला वाई, विधायक मिथलेश पाल, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन अंजु अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष डा वीरपाल निर्वाल द्वारा की गई तथा विशिष्ट अतिथियो में सपा नेता राकेश शर्मा, अध्यक्ष, श्रीराम कॉलेज आफ लॉ टीएस रावत, निदेशक आईआईएमटी, सहारनपुर डा0 अंजु वालिया, वरिष्ठ समाज सेवी अशोक बाटला, नम्रता त्यागी, कामेश्वर त्यागी, लावण्या अरोरा, निशांत जैन, ज्ञानी गुरूवचन सिंह, होतीलाल शर्मा, असद फारूकी, शहर काजी तनवीर आलम तथा श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के चेयरमेन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के सचिव संकल्प कुलश्रेष्ठ, मुक्ता कुलश्रेष्ठ, अंजु चैधरी, श्रीराम कॉलेज की अध्यक्ष डा0 पूनम शर्मा, कोषाध्यक्ष, देवेन्द्र चैधरी, डॉ पुरूषोत्तम आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया।

आज के सांस्कृतिक कार्यक्रमो की शुरूआत पॉलिटैक्निक के छात्र-छात्राओं द्वारा पारम्परिक रूप से गणेश वन्दना प्रस्तुत कर की। इसके पश्चात वाणिज्य विभाग की छात्रा ज्योति द्वारा ’’घूमर-घूमर’’ गीत पर नृत्य कर कार्यक्रम मे मौजूद अतिथियों एवं विद्यार्थियों का मन मोह लिया। इसके बाद ललित कला विभाग की छात्रा नीलम ने ’’मोरनी बागो में बोले’’ गीत पर धमाकेदार नृत्य कर मैदान में उपस्थित सभी अतिथियों एवं दर्शको से खुब वाह-वाही लुटी। इसके बाद बिजनेस एडमिनिस्टेªशन के छात्र शोहेल आलम ने ’’कभी आसां कभी मुस्किल’’ गीत पर सोलो डांस कर मैदान में उपस्थित जनसमूह का ध्यान आकर्षित किया। कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के छात्र-छात्रों द्वारा ’’हर-हर महोदव’’ थीम पर नृत्य नाटिका कर वातावरण भक्तिमय बना दिया। 

बायोसाइंस विभाग के छात्र-छात्राओें द्वारा बंसी बजाईयॉं गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत कर सभी छात्र-छात्राओं में उत्साह भर दिया। इसके बाद पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों द्वारा म्यूजिकल एक्ट एसिड अटैक थीम पर बेहद प्रभावशाली नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर मैदान में उपस्थित सभी को आर्श्यचकित एवं भाव-विभोर किया। इसके बाद ललित कला विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा वेस्ट मेटेरियल रैम्प पर वॉक प्रस्तुत कर सभी को आर्य चकित कर दिया। श्रीराम पालिटैक्निक द्वारा बॉलीवुड गीत पर धमाका डांस कर बडी मनमोहक प्रस्तुति दी । इसके बाद पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों द्वारा ’’रेट्रो-मेट्रो’’ बॉलीवुड मैशअप थीम पर सामूहिक नृत्य की जोरदार प्रस्तुति दी गई। इंफिनिटी ग्रुप द्वारा हीप-हॉप थीम पर रोमांचित समूह नृत्य की प्रस्तुति देकर खुब तालियां बटौरी। इसके बाद बेसिक साइंस विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा बॉलीवुड मैशअप थीम पर बडा मनमोहक समूह नृत्य किया गया।

इसके अतिरिक्त श्रीराम कॉलेज  के निदेशक डा अशोक कुमार को बेस्ट निदेशक का अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसी श्रेणी में डा अंकुर धीमान, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग को बेस्ट शिक्षक अवार्ड से सम्मानित किया गया साथ ही महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं डा0 अकांशा निर्वाल, फार्मेसी, हिमांशु वर्मा बीबीए, स्नेहलता गर्ग एप्लाइड साइंस, डा अंजली झांखड, कृषि विज्ञान, अलीना सिदीकी, होम साइंस विभाग, राहुल गौतम, कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग, पीयुष चैहान मैक्नीकल इंजीनियरिंग, राममनु प्रताप श्रीराम कॉलेज आफ लॉ इन सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को एक्सीलेंट अवार्ड से पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुलपति मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर प्रोफेसर विमला वाई ने श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजस मे आयोजित क्लर्स-2025 के दूसरे दिन विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गए शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहाँ कि आज शिक्षा के साथ अन्य क्षेत्रो में भी श्रीराम कॉलेज के विद्यार्थियों का प्रदर्शन प्रशंसनीय है उन्होंने कहाँ कि डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ के निर्देशन मे श्री राम कॉलेज ने नेक द्वारा ए$$ बड़ी उपलब्धि प्राप्त की और ऑटोनोमस महाविद्यालय होने की दिशा मे भी तेजी से अग्रसर हैं। उन्होंने कहाँ कि भविष्य मे श्री राम कॉलेज उत्तर भारत का एक मात्र कॉलेज होगा जो ऑटोनोमस दर्जा प्राप्त कॉलेज होगा। यह शिक्षा के क्षेत्र मे बहुत बड़ी उपलब्धि होंगी।

इस अवसर पर आज कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष डा वीरपाल निर्वाल ने श्रीराम कॉलेज के विद्यार्थियों की सराहना की तथा कहा कि श्रीराम कॉलेज राज्य नही बल्कि पूरे भारत की अग्रणी संस्थान में से एक है। उन्होंने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि महाविद्यालय मे आप लोगो के बीच आकर मुझे एक अलग ही उत्साह एवं ऊर्जा का एहसास होता है। इस वर्ष विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय की श्रेष्ठता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले और स्वर्ण पदक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एससीकुलश्रेष्ठ ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि कुलपति मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर डॉ0 विमला वाई तथा अन्य अतिथियों का महाविद्यालय में आगमन के लिये उनका आभार व्यक्त किया।

मंच संचालन के लिये कपिल धीमान, बाहय प्रवेश समन्वयक, शहजाद, हुरैन, फैजान, दीपक, बबली, आदि को पुरस्कृत किया गया।  इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज की निदेशक डा एसएन चैहान, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र गौतम, डीन एकेडमिक्स डॉ0 विनीत कुमार शर्मा, ललित कला विभाग के निदेशक मनोज धीमान, श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग डीन डा0 सुचीत्रा त्यागी, श्रीराम पॉलिटेक्निक निदेशक, डा0 अश्वनी, डीन मैनेजमेंट डा0 सौरभ मित्तल, प्रवेश समन्वयक नीतू सिंह, एचआर पंकज, सहित सभी डीन, विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्तागण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post