जनपद में प्लेसमेंट-डे 21 फरवरी को

गौरव सिंघल, सहारनपुर। मुख्यमंत्री मिशन रोजगार के अन्तर्गत उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार जनपद के नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रत्येक माह की 21 तारीख को एक रोजगार(प्लेसमेंट-डे) मेले का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसके माध्यम से अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को प्लेसमेंट-डे के अवसर पर रोजगार प्राप्त हो सकें।राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने बताया कि जनपद में (प्लेसमेंट-डे) रोजगार दिवस 21 फरवरी 2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दिल्ली रोड में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सात्विक सोलर इंडस्ट्रीज अंबाला कैंट, पुखराज हेल्थकेयर प्रा0लि0 मेरठ एण्ड पी पी बॉयलर्स सहारनपुर प्रतिभाग कर रही है। मेले में तकनीकी गैर तकनीकी पदों पर अभ्यार्थियों को साक्षात्कार के द्वारा चयन किया जायेगा। ऐसे अभ्यार्थी जो आई0टी0 आई0, डिप्लोमा एवं हाईस्कूल, इण्टर पास हो, जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य हो वह 21 फरवरी 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से सांय के 3ः00 बजे तक अपना बायो डाटा एवं शैक्षित प्रमाण-पत्र के साथ टी0सी0पी0 सेल/कक्ष में उपस्थित होकर, प्लेसमेंट-डे के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर सकते है।          

Post a Comment

Previous Post Next Post