शि.वा.ब्यूरो, आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में विद्यालय प्रबंधन द्वारा 27 फरवरी को हम होंगे कामयाब की थीम पर एक प्रेरक व्याख्यान सत्र आयोजित किया जायेगा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक ने डॉ. सुशील गुप्ता बताया कि व्याख्यान सुप्रसिद्ध व्याख्याता पंडित विजय शंकर मेहता द्वारा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंडित विजय शंकर मेहता अपने व्याख्यानों के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। उन्होंने सभी से कार्यक्रम में अपने बच्चों, सगे-संबंधियों, पास-पड़ोसियों व मित्रों के साथ आकर इस प्रेरणात्मक सत्र का आनंद लेने की अपील की है। उन्होंने बताया कि सभी प्रातः 9.30 बजे तक अपना स्थान ग्रहण कर लें, क्योंकि 9.55 पर आयोजन स्थल का प्रवेशद्वार बंद कर दिया जाएगा।
पंडित विजय शंकर मेहता का हम होंगे कामयाब की थीम पर व्याख्यान सत्र 27 फरवरी को
byHavlesh Kumar Patel
-
0