उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्य की जनसुनवाई 27 फरवरी को

गौरव सिंघल, सहारनपुर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीडन की रोकथाम एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से 27 फरवरी को पूर्वान्ह 11:00 बजे सर्किट हाउस सभागार में आयोग की सदस्य सपना कश्यप द्वारा महिला जनसुनवाई की जाएगी। जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया कि जनसुनवाई कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित शिकायतें जो महिलाओं द्वारा की जाती है, जिसके निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों का होना आवश्यक है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से अनुरोध करते हुए कहा कि अपने-अपने विभाग द्वारा महिलाओं हेतु संचालित योजनाओं की सूचनाओं के साथ समीक्षा बैठक में स्वयं प्रतिभाग करने का कष्ट करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post