शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सहायक निदेशक मत्स्य ने बताया कि जनपद में वित्तीय वर्ष 2024-25 में मत्स्य विभाग में संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की विभिन्न मत्स्यिकी परियोजनाओं के लाभ से जनसामान्य को आच्छादित करने के लियें ऑनलाईन आवेदन प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल http: // www.fisheries.up.gov.in तिथि 15 फरवरी2025 तक खोला गया था, परन्तु उक्त विभागीय पोर्टल पुनः 22 से 28 फरवरी 2025 तक जनसामान्य हेतु खोला जा रहा हैं। योजनान्तर्गत परियोजनाओं का विवरण, इकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले आवश्यक अभिलेख व विस्तृत विवरण विभागीय पोर्टल http: // www.fisheries.up.gov.in पर देखा जा सकता हैं। इसके अतिरिक्त अधिक जानकारी के लिये किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य एवं मोबाईल न0 9412183390 एवं 6392824020 से जानकारी प्राप्त की सकती है।
प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के लियें ऑनलाईन आवेदन 28 फरवरी तक
byHavlesh Kumar Patel
-
0