राजकीय पालीटेक्निक में प्रवेश को ऑनलाइन आवेदन 30 अप्रैल तक, राजकीय पालीटेक्निक जटवाड़ा, जानसठ, मुजफ्फरनगर में निःशुल्क हेल्प डेस्क केन्द्र स्थापित

शि.वा.ब्यूरो, जानसठ। राजकीय पालीटेक्निक के प्रधानाचार्य आकाश बाजपेई ने बताया है कि शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश से समबद्ध उत्तर प्रदेश में स्थित विभिन्न राजकीय, अनुदानित व निजी क्षेत्र की पालीटेक्निक संस्थाओं में चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा परिषद् की वेबसाइट https://jeecup.admissions.nic.in पर 15 जनवरी से प्रारम्भ हो चुकी है, जिसकी अन्तिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित है।

उन्होंने बताया कि प्रवेश हेतु परीक्षा माह मई में प्रदेश के विभन्न जनपदों में ऑनलाइन आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने की सुविधा हेतु राजकीय पालीटेक्निक, जटवाड़ा, जानसठ, मुजफ्फरनगर में निःशुल्क हेल्प डेस्क केन्द्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी संस्था कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे के मध्य आकर अपना आवेदन भरवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि राजकीय पालीटेक्निक, जटवाड़ा, जानसठ, मुजफ्फरनगर के प्रधानाचार्य प्रवेश परीक्षा हेतु नोडल अधिकारी हैं। उन्होंने बताया कि राजकीय पालीटेक्निक, जटवाड़ा, जानसठ, मुजफ्फरनगर द्वारा पालीटेक्निक चलो जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post