सीएस नेशनल इण्टर कालेज का 33वां वार्षिकोत्सव मनाया

गौरव सिंघल, नकुड़। सीएस नेशनल इण्टर कालेज का 33 वां वार्षिकोत्सव बडी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय विधायक मुकेश चौधरी ने विधिवत फीता काटकर एवं सरस्वती पूजन कर किया। विधायक मुकेश चौधरी ने कहा कि शिक्षा मनुष्य का सबसे बड़ा शस्त्र है। जिसके द्वारा वह किसी भी तरह की समस्या पर विजय प्राप्त कर सकता है। इसीलिए प्रत्येक छात्र-छात्रा को उत्तम शिक्षा प्राप्त कर देश और समाज की सेवा कर अपने परिवार और विद्यालय का नाम रोशन करना चाहिए।

विद्यालय के तैतीसवें वार्षिकोत्सव पर विद्यालय प्रबंधन को बधाई देते हुए कहा कि आप क्षेत्र के विकास के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक पवन सिंह राठौर ने समस्त अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में भाजपा देहात मण्डल, नगर मण्डल अध्यक्ष, संजय प्रधान, सम्राट प्रधान, राजेश कुमारी प्रधान, मास्टर जबर सिंह, प्रधानाचार्य शुभम कुमार एवं सैकड़ों सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन मौहित सैनी ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post