गौरव सिंघल, बिहारीगढ। जनपद की थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्र के सात लोगों के चोरी और खोए हुए करीब दो लाख रुपए मूल्य के मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें वापस कर दिए हैं। पुलिस ने बताया कि थाने के कांस्टेबल नीटू कुमार सहित गांव मोहम्मदपुर निवासी रोहतास, मुजफ्फरनगर निवासी मोहम्मद साद, बेहट निवासी नीरज, शेरपुर निवासी आमिर, देहरादून निवासी रहीम खान, सहारनपुर जनकपुरी निवासी अरविंद कुमार को थाने बुलाकर उनके मोबाइल वापस कराए है। मोबाइल पाकर उन्होंने पुलिस का आभार जताया है।