शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत सभागार में आज जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में परिषदीय परीक्षा वर्ष 2025 की तैयारी के संबंध में केंद्र व्यवस्थापकों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, एवं जोनल मजिस्ट्रेट के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने दो टूक कहा कि परीक्षाओं को नकल विहीन शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न करना हम सब का दायित्व है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना होने पाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा ड्यूटी में लगाए गए अधिकारी परीक्षा केंद्रों का परीक्षा होने से पूर्व निरीक्षण कर लें, कि परीक्षा की पूर्ण तैयारी हो गई है। उन्होंने कहा की परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा फर्नीचर पानी बिजली शौचालय आदि की व्यवस्था पूर्ण हो यदि कहीं कोई समस्या है तो उसका समय से निराकरण करा लें। उन्होंने निर्देश दिए की परीक्षाओं के संबंध में शासन से जो दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं, उसको अच्छे से पढ़ लें और समझ लें कि कहीं पर किसी प्रकार की कोई चूक न होने पाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर जाने वाले रास्तों का भी निरीक्षण कर ले। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों में मोबाइल अथवा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि बोर्ड परीक्षा वर्ष 2025 दिनांक 24 फरवरी 2025 से 12 मार्च 2025 के मध्य आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रथम पाली प्रातः 08.30 से 11.45 तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 02.00 बजे से 05.15 तक होगी। उन्होंने बताया कि जनपद मे बोर्ड परीक्षा वर्ष 2025 हेतु कुल 72 परीक्षा केन्द्र ऑनलाइन निर्धारित किये गये है। उन्होंने बताया कि 72 परीक्षा केन्द्रो मे 04 राजकीय, 58 अशासकीय 10 वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालयो को परीक्षा केन्द्र बनाया गया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा मे हाई स्कूल के 29574 तथा इण्टरमीडिएट के 28147 परीक्षार्थियो कुल 57721 परीक्षार्थियों के द्वारा परीक्षा में प्रतिभाग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा में कोई भी समस्या होने पर उच्च अधिकारियों एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को अवगत कराया जाए। बैठक में समस्त केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट ,सेक्टर मजिस्ट्रेट, एवं जोनल मजिस्ट्रेट ,सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बता दें कि मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 की तैयारियों की लगातार समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेश के मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। विदित हो कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक प्रस्तावित हैं।