एडीएम प्रशासन डॉक्टर अर्चना द्विवेदी ने स्काउट गाइड के चार दिवसीय शिविर के तृतीय दिन किया शिविर का निरीक्षण

गौरव सिंघल, गागलहेडी। पायस एजुकेशनल ग्रुप के तत्वावधान में स्काउट गाइड के चार दिवसीय शिविर के तृतीय दिन डॉक्टर अर्चना द्विवेदी एडीएम प्रशासन ने शिविर का निरीक्षण किया और गाइड से शिविर के दौरान मिले प्रशिक्षण की जानकारी ली। शिविर सिविल का उद्घाटन मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख मुख्य अतिथि डॉ अर्चना द्विवेदी, प्रबंधक पंकज गर्ग, अनुपम गुप्ता, दिनेश गुप्ता, बृजेश गुप्ता के द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्काउट गाइड  समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ अर्चना द्विवेदी ने कहा कि स्काउट हमें दूसरों के लिए जीने की कला सिखाता है। देश के लिए सुयोग्य नागरिक व सैनिक बनाता है। हम आपातकाल में कैसे रहे, सीमित संसाधनों में कैसे अपने लिए भोजन पानी की व्यवस्था करें आदि की सीख मिलती है। प्रबंधक पंकज गर्ग ने कहा कि स्काउट एवं गाइड को निस्वार्थ भाव से समाज व राष्ट्र की सेवा का कार्य करना चाहिए। आपदा और संकटग्रस्त लोगों की सहायता करने से आत्मिक संतुष्टि मिलती है। शिविर में छात्राओं द्वारा विभिन्न राज्यों की पोशाक पहन कर स्वादिष्ट भोजन बनाया गया तथा आकर्षक रंगोलियां बनाई गई। शिविर में बच्चों को टेंट बनाना, रस्सी से पुल बनाना, गांठे बांधना, बिना बर्तन के भोजन बनाने के साथ-साथ अनेक तरह की जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज यादव व कोऑर्डिनेटर पारुल सचदेवा ने स्काउट एवं गाइड को समाज सेवा की प्रतिज्ञा के साथ शिविर के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर फरीन, सुनीता, रिंकी गुप्ता, रुचि कौशिक, नंदिनी, मोनिका, सोनिया धीमान, साक्षी, दीपचंद, दीपक, उमेद सिंह, आशीष, मनीष शर्मा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post