श्री राम कॉलेज का एक दिवसीय एनएसएस शिविर कुकड़ा गाँव में आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा कुकड़ा गाँव में एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य मतदाता जागरूकता अभियान को बढ़ावा देना था। शिविर का शुभारंभ कुकड़ा वार्ड सदस्य प्रशांत गौतम, श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल तथा श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ0 अशोक कुमार ने माँ सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 ऋषभ भारद्वाज एवं बायोसाइंस विभाग के सहायक प्रवक्ता अंकित कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान (एनएसएस) लक्ष्य गीत की प्रस्तुति खुशी, कनिका शर्मा एवं हिमानी ने दी, जिसने सभी स्वयंसेवकों में ऊर्जा का संचार किया। शिविर के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने गाँव की गलियों में घूमकर मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लगाए और लोगों को मतदान के महत्व को समझाया। शिविर के सफल संचालन में (एनएसएस) स्वयंसेवकों अब्दुल, खालिक, सपना, स्नेह, अलीशा, रेशु, प्रीती, नरगिश, कासिफ, विवेक, राहुल, आर्यन तथा बलराम आदि का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने गाँव के नागरिकों को मतदान की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post