शि.वा.ब्यूरो, खतौली। विद्योत्तमा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह में महाविद्यालय के प्रबंधक संजीव कुमार शर्मा ने छात्राओं के व्यक्तित्व विकास पर जोर दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक संजीव कुमार शर्मा द्वारा किया गया। काॅलेज प्रबन्धक श्री शर्मा ने छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सभी को अपने बड़ों का आदर सम्मान करने का मूलमंत्र दिया। उन्होंने बताया कि हमें अपने आसपास के वातावरण को भी साफ स्वच्छ रखना चाहिए।
विद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर कविता वर्मा ने भी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। हिंदी प्रवक्ता सुलक्षणा आर्य ने छात्राओं को एनएसएस के विषय में जानकारियां दी। संस्कृत प्रवक्ता रीना चैधरी ने छात्राओं को समझाया कि हमें प्रत्येक कार्य को मेहनत और लगन के साथ करना चाहिए। कार्यक्रम में प्रियांशी, अनु प्रिया, रिया, ईशा, शेफाली आदि छात्राओं सहित शिवानी उपाध्याय, रश्मि गौतम ,प्रियंका वर्मा, विमला शर्मा, सुनीता, शकुंतला, कमलेश, संजय वर्मा, संजीव शर्मा, रोहित राठी, प्रभात पुंडीर आदि का विशेष सहयोग रहा।