गौरव सिंघल, गागलहेडी। पायस एजुकेशनल ग्रुप की दोनों संस्थाओं में विधिवत संचालित चार दिवसीय स्काउट एंड गाइड शिविर का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। समापन समारोह के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरेश कुमार थानाध्यक्ष, सुरेंद्र चौहान, प्रबंधक पंकज गर्ग, प्रधानाचार्य मनोज यादव व कोऑर्डिनेटर पारुल सचदेवा ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती जी के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के राज्य सचिव मनोज सिंधी ने मुख्य अतिथि को स्काउट एंड गाइड स्कार्फ, वोगेल,कैप और फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में टेंट प्रतियोगिता में टोली उत्तर प्रदेश को प्रथम स्थान, टोली उत्तराखंड को द्वितीय स्थान, टोली असम को तृतीय स्थान मिला। सभी टोलियों के द्वारा देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति विरासत का प्रस्तुतिकरण समापन समारोह में किया गया है। विभिन्न प्रकार के व्यंजन, पोशाक, गीत, संगीत सभी राज्यों के विशेष नृत्यों की प्रस्तुति पेश की गई। विभिन्न टेंटों का निरीक्षण करते हुए मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष गागलहेडी सुरेश कुमार ने अपने ज्ञान को सभी के साथ साझा किया। देशभक्ति के गीतों से सभी का मन मोह लिया। स्काउट एंड गाइड के विद्यार्थियों ने देश भक्ति के गीतों से सभी का मन मोह लिया।
समापन समारोह के अन्तिम क्षणों में मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष गागलहेडी सुरेश कुमार ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट एंड गाइड्स कैडेट्स को जीवन में अनुशासन एवं समर्पण के साथ आगे बढ़ाने की सीख दी। सुरेंद्र चौहान ने कहा कि स्काउट एवं गाइड को निस्वार्थ भाव से समाज व राष्ट्र की सेवा का कार्य करना चाहिए। प्रबंधक पंकज गर्ग ने कहा कि स्काउट गाइड शिविर में छात्र-छात्राओं ने जो ज्ञान व प्रशिक्षण अर्जित किया है वो निश्चित ही जीवन में उनके काम आएगा। इस अवसर पर छवि, स्वाति, सारिका शर्मा, फरीन, ईशानी, नंदिनी, मानसी, बबली यादव, मीनाक्षी त्यागी, रिंकी गुप्ता, कुलदीप कुमार, दीपक, समद, रोहन यादव आदि उपस्थित रहे।