मंडलायुक्त की अध्यक्षता में मंडल स्तरीय कृषि निर्यात समिति की बैठक आयोजित, जल्द ही और क्लस्टर गठन किए जाने के दिए निर्देश

गौरव सिंघल, सहारनपुर। मंडलायुक्त  अटल कुमार राय की अध्यक्षता में मंडल स्तरीय कृषि निर्यात समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन समिति के सदस्य सचिव राहुल यादव, सहायक कृषि विपणन अधिकारी द्वारा किया गया। बैठक के दौरान श्री यादव द्वारा उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति का विस्तृत प्रस्तुतिकरण किया गया एवं नीति के अंतर्गत 1 जुलाई, 2024 को हुए नवीनतम संशोधनों यथा एमआरएल टेस्टिंग ऑर्गेनिक सर्टिफिकेशन एवं अच्छी कृषि पद्धतियों के संबंध में नीति के अंतर्गत दिए गए अनुदानों के संबंध में जानकारी दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि वर्तमान में सहारनपुर मंडल में 3 क्लस्टर करा लिए गए हैं एवं इसके अतिरिक्त जनपद सहारनपुर से आम के 3, मुजफ्फरनगर से अमरूद का 1 एवं शामली से गन्ने का 1 क्लस्टर प्रक्रियाधीन हैं, जिनका गठन जल्द ही करा लिया जाएगा। श्री यादव द्वारा बताया गया कि एपीडा (APEDA) के द्वारा उत्पादों की ट्रेसबिलिटी स्थापित किए जाने हेतु बासमती नेट एवं हॉर्टी नेट पोर्टल विकसित किया गया है तथा उक्त पोर्टलों पर संबंधित विभाग द्वारा किसानों का पंजीकरण कराया जाना है।

मंडलायुक्त अटल कुमार राय द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं क्लस्टर निर्माण की प्रगति के संबंध में कृषि उद्यान एवं गन्ना विभाग के मंडलीय अधिकारियों को जल्द ही और क्लस्टर गठन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा कृषि विभाग को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक जनपद में एफपीओ की समीक्षा की जाए एवं निष्क्रिय एफपीओ द्वारा कार्य न किए जाने के संबंध में एक रिपोर्ट तैयार की जाए। इसके अलावा खाद्य औषधि प्रशासन विभाग के मंडलीय अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि ननौता में एमआरएल लैब निर्माणाधीन है। मंडलायुक्त अटल कुमार राय द्वारा संबंधित विभाग को निर्यात की जानकारी उपलब्ध कराए जाने हेतु हैंडबुक तैयार किए जाने के लिए निर्देशित किया गया, जिसके द्वारा किसानों एवं निर्यातकों को निर्यात करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देशों एवं दस्तावेजों के संबंध में जानकारी प्रदान की जाए तथा साथ ही साथ समस्त विभागों को नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार एक कार्ययोजना के तहत किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन रमेश यादव, सयुंक्त कृषि निदेशक वीरेन्द्र कुमार, उपायुक्त मत्स्य, उपनिदेशक उद्यान, उपनिदेशक मंडी इत्यादि अधिकारी व निर्यातक और FPO भी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post