शि.वा.ब्यूरो, जानसठ। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा (एससीएसपी) योजनाअन्तर्गत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अथिति ब्लाक प्रमुख चौ0 नरेन्द्र सिंह, वशिष्टि अतिथि ग्राम प्रधान जैनेन्द्र कैनेड़ी के द्वारा उद्घाटन किया गया।जागरूकता शिवर का संचालन सेवानिवृत्त ज्येष्ठ लेखा निरीक्षक तेजपाल सिंह द्वारा किया गया।
जिलाग्रामोद्योग अधिकारी सोम प्रकाश द्वारा विभाग की सभी योजनाओं की विस्तृत रूप से सभी उद्यमियों को जानकारी दी गई एंव अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। सेवानिवृत्त जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजबीर सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैक के शाखा प्रबन्धक अरविन्द कुमार ने भी बैंक की जानकारी दी गई। सहायक विकास अधिकारी आईएसबी विवेक कुमार, ग्राम विकास अधिकारी अरूण कुमार, ग्रामविकास अधिकारी पंकज राणा द्वारा विकास खण्ड स्तर पर संचालित सभी योजनाओं की पूर्ण जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित सभी लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक राहुल कुमार, प्रियंका, योगेश व जमीर हसन आदि उपस्थित रहे।