सीडीओ की अध्यक्षता में हुई जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित, उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। सुमित राजेश महाजन ने औद्योगिक क्षेत्र पिलखनी में बन्द पडी इकाईयों के संबंध में निर्देशित किया कि बंद पड़ी इकाईयों को पुनः इकाई  चलाने के लिए 03 माह का समय दिया जाए। इसके साथ इकाईयों के स्वामियों को इकाई शुरू करने के लिए हरसंभव मदद करने के भी निर्देश दिए। औद्यौगिक क्षेत्र पिलखनी में बने तालाब पर सौंदर्यकरण के लिए यूपीसीडा को निर्देशित किया। 

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्योगबंधुओं से जुडे कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर करें। हौजरी मैन्यू0 एसोसिएशन द्वारा जनता रोड की औद्योगिक इकाइयों को लिंक रोड स्थित 66 केवीए विद्युत फीडर से संबंधित कार्य के सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता द्वारा अवगत कराया कि मरम्मत के कार्य की टेस्टिंग के लिए फर्म का चयन कर लिया गया। टेस्टिंग के बाद आने वाली रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।औद्योगिक क्षेत्र, पिलखनी, अम्बाला रोड को जाने वाले एप्रोच मार्ग पर  स्थायी अतिक्रमण की शिकायत पर लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये गये कि संबंधित मार्ग का स्थलीय निरीक्षण करते हुए वस्तुस्थिति से अवगत करायें। इस अवसर पर एसपी सिटी व्योम बिंदल, डीसी डीआईसी वीके कौशल, आईआईए से  प्रमोद सडाना, लघु उद्योग भारती से अनुपम गुप्ता, सीआईएस अध्यक्ष रविन्द्र मिगलानी, उद्यमीगण एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।         

Post a Comment

Previous Post Next Post