श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेस सर्टिफिकेट ऑफ रिकग्निशन अवार्ड से सम्मानित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज को एआईसीटीई नई दिल्ली द्वारा अपना एक्स कैरियर पोर्टल पर इंजीनियरिंग में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सफलता एवं कैरियर सम्बन्धी सहयोग के लिये ‘‘सर्टिफिकेट ऑफ रिकग्निशन अवार्ड-कैम्पस इंक’’ से सम्मानित किया गया। एआईसीटीई के चेयरमैन डॉ. टीजी सीताराम के नेतृत्व में ‘अपना कैरियर पोर्टल’ संचालित किया गया है। अपना कैरियर पोर्टल के सीईओ एवं संस्थापक निर्मित पारिख द्वारा एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं हेतु रोजगार उपलब्ध कराने एवं शिक्षा व रोजगार के मध्य अंतर को समाप्त करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। एआईसीटीई द्वारा श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के द्वारा किये जा रहे शिक्षा एवं रोजगार उपलब्ध कराने के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रयासों के लिये कैम्पस इंक अवार्ड दिया गया। सर्टिफिकेट ऑफ रिकग्निशन अवार्ड हेतु कार्यक्रम एआईसीटीई के ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। यह अवार्ड श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज की ओर से ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ0 आशीष चौहान ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के संस्थापक चेयरमैन डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ ने ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट ऑफिसर के कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज का ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग छात्र-छात्राओं के रोजगार एवं प्रशिक्षण के लिये सदैव प्रयासरत रहता है तथा अनेकों कम्पनियों के साथ एमओयू साईन किये हैं। एआईसीटीई द्वारा श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज कैम्पस इंका अवार्ड’’ प्रदान करना इस बात की पुष्टि करता है कि संस्थान छात्र-छात्राओं की सफलता एवं कैरियर के लिये उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज बीटेक, एमबीए, बीआर्क, एमसीए, बी फार्मा एवं पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों के साथ-साथ अन्य पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को समय-समय पर रोजगार एवं प्रशिक्षण की सुविधा एवं सहयोग के लिये प्रतिबद्ध है। संस्थान के निदेशक प्रो0 एसएन चौहान ने बताया कि इस सप्ताह भी तीन कंपनियां प्लेसमेंट के लिये संस्थान में आ रही हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post