शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने, उन्हें सशक्त बनाने और सरोजिनी नायडू द्वारा महिला समानता हेतु किए गए योगदान से छात्राओं को परिचित कराने के उद्देश्य से महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में भारतीय समाज में महिलाओं की प्रगति: उपलब्धियां और चुनौतियां" विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कई छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। 

प्रतियोगिता में याशिका प्रथम, निकिता द्वितीय तथा आरज़ू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रकोष्ठ प्रभारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का यह दिन सरोजिनी नायडू  के जन्म दिवस पर उनकी स्मृति में मनाया जाता है। उनकी प्रेरणादाई जीवन यात्रा महिलाओं के सशक्तिकरण की एक मिसाल है, जो हमें यह संदेश देती है कि साहस, शिक्षा और आत्मविश्वास से किसी भी बाधा को पार किया जा सकता है। आज महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में अपनी अद्भुत क्षमता का परिचय दे रही हैं। कार्यक्रम का संयोजन महिला प्रकोष्ठ प्रभारी  हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो० (डॉ०) सुधा रानी सिंह ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० (डॉ०)  अंजू सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता का यह मंच छात्राओं को अपनी बात कहने के साथ ही समाज में परिवर्तन लाने हेतु अपनी आवाज़ उठाने का अवसर प्रदान करता है।  उन्होंने समस्त प्रतिभागी छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए विजेता छात्राओं को बधाई दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post