मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। पिछले साल शिव शक्ति मंडल द्वारा भुवन पहाड़ क्षेत्र मे प्रशंसनीय शिव भक्तों की सेवा के बाद इस साल पचास सक्रिय कार्यकर्ताओं ने 25-26-27 तारीख तक हजारों भक्तों को शुद्ध पेयजल भोजन विश्राम करने तथा चिकित्सा सेवा प्रदान करने के साथ साथ लोगों को जरुरत के अनुसार वाहन उपलब्ध कराने बिजली एवं अन्य सुविधा भी प्रदान की। अध्यक्ष वेद प्रकाश अग्रवाल सचिव जगदीश प्रसाद ग्वाला सहित 50 कार्यकर्ताओं ने 72 घंटे निरंतर कार्य किया। सक्रिय सदस्य सैलेश पाटोदिया ने दुख जताया कि सरकार की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था अवस्य थी लेकिन जल बिजली की सही व्यवस्था नहीं थी। सरकार एवं जन प्रतिनिधि गण यदि हमें जमीन दें तो शिव शक्ति मंडल आलीशान विश्राम घर बनाकर भविष्य के लिए तीर्थ यात्रियों के लिए सुविधा देगी।
शिव शक्ति मंडल ने भुवन पहाड़ मेला क्षेत्र मे महाप्रसाद चिकित्सा जल एवं विश्राम ग्रह की सेवा प्रदान की
byHavlesh Kumar Patel
-
0