शि.वा.ब्यूरो, चरथावल। आज यहां ब्लॉक संसाधन केंद्र पर परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों का सम्मान समारोह एवं अंग्रेजी ग्रामर पुस्तक का निशुल्क वितरण मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का आयोजन पंकज त्यागी, अंजू त्यागी, रितु त्यागी एआरपी एवं उषा चैहान एसआरजी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया ने कहा कि हमें अपनी दिव्यांगता को अपनी पहचान नहीं बनने देना है। उन्होंने कहा कि यदि हम सब मेहनत कर लें तो बहुत आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह दुनिया वीरों के लिए है अपने आप को कभी भी कम मत आंकियेगा, अपनी दृढ़ता और अपने करेज से आगे बढ़ते जायें। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि जो बच्चा डॉक्टर बनना चाहता है, वह डॉक्टर बनेगा, जो बच्चा स्पोर्ट्स में आगे बढ़ना चाहता है वह स्पोर्ट्स में आगे बढ़ेगा, कोई बच्चा म्यूजिक में और साइंस में आगे बढ़ना चाहता है तो वह अवश्य आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि अध्यापक बच्चों के साथ मेहनत करें और उनके विश्वास को कम मत होने दें।
उन्होंने कहा कि दिव्यांगता नेचुरल है, लेकिन वे बच्चे यदि अन्य सामान्य बच्चों की तरह आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं तो यह नेचुरल नहीं है। उन्होंने कहा कि यह हमारी सोसाइटी की कमी है। दिव्यांग बच्चे दिव्यांग होने के बावजूद इतना अच्छा कर लेते हैं कि हम सोच भी नहीं सकते। उन्होंने दृष्टिबाधित बच्चों के विषय में श्रीकांत बोला का उदाहरण देते हुए बताया कि बच्चों को श्रीकांत बोला की मूवी दिखाई जाए, ताकि दृष्टिबाधित बच्चे इससे प्रेरणा ले सकें। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा, एसआरजी, एआरपी, स्पेशल एजुकेटर एवं शिक्षकों सहित प्रतिभागी दिव्यांग बच्चों एवं उनके अभिभावक, एसएमसी सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।