शि.वा.ब्यूरो, खतौली। विद्योत्तमा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी सुलक्षणा आर्य के नेतृत्व में लाडपुर गांव में चल रहे सप्त दिवसीय विशेष शिविर के चैथे दिन छात्राओं ने साफ सफाई हेतु स्वच्छता अभियान के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की।
निकटवर्ती लाडपुर गांव में आयोजित सप्तदिवसीय कैंप में ग्राम प्रधान विपिन कुमार चंद्रवंशी ने छात्राओं को बताया कि अपने आसपास के वातावरण को कैसे साफ रखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि हमें गिले कूड़े का अलग डस्टबिन बनाना चाहिए और सूखे कूड़े का अलग खाने पीने की जो वस्तुएं हैं, उन्हें पशुओं को डालें। उन्होंने कहा कि अगर पशु नहीं है तो गीले कूड़े का एक अलग डस्टबिन बनाए और सूखे कूड़े को गीले कूड़े में मिक्स ना करें। उन्होंने कहा कि पॉलीथिन व प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि छात्राओं का सबसे जरूरी है संस्कारी होना। उन्होंने कहा कि सबसे पहले एक अच्छी बेटी अच्छी बहुत अच्छी ग्रहणी होना चाहिए। कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर कविता वर्मा, रीना चैधरी, रश्मि गौतम, शिवानी, संजीव शर्मा, विमला शर्मा, सुनीता आदि का विशेष सहयोग रहा।