कम्पनी बाग में तैयार होगी उच्च गुणवत्तायुक्त, उन्नतशील प्रजाति के फल एवं शाकभाजी की पौध

गौरव सिंघल, सहारनपुर। औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र कम्पनी बाग में फल एवं शाकभाजी उत्कृष्टता केन्द्र प्रारम्भ हो चुका है, जिसमें फल एवं सब्जी के स्वस्थ, रोग रहित, उच्च गुणवत्तायुक्त, उन्नतशील प्रजाति के पौधे तैयार कर जनपद एवं आसपास के प्रगतिशील कृषकों को उपलब्ध करायें जायेंगे, जिससे कृषक कम समय में अधिक एवं उच्चगुणवत्तायुक्त फसल तैयार कर उसको बाजार में अच्छे दामों पर विक्रय कर पाएंगे। संयुक्त निदेशक पूजा ने बताया कि कृषक अपनी फसल का बीज इस केन्द्र पर उपलब्ध कराकर फल एवं सब्जी की पौध तैयार करा सकता है। फल एवं शाकभाजी उत्कृष्टता केन्द्र पर फल एवं सब्जी की उच्च गुणवत्तायुक्त पौधे तैयार कर उपलब्ध कराये जायेंगे। प्रगतिशील कृषक दो रूपये प्रति पौधे की दर से पौधे प्राप्त कर सकते हैं। प्रगतिशील कृषक अपनी फसल का बीज देकर एक रूपये प्रति पौधे की दर से शुल्क जमा कर पौध तैयार करा सकते हैं। पौधे प्राप्त करने हेतु सहायक कीट विशेषज्ञ अशोक कुमार मोबाइल नम्बर- 7500556124 एवं कनिष्ठ सहायक श्री शिवम कुमार के मोबाइल नम्बर- 8865824961 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post