अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल

गौरव सिंघल, नानौता।अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक घायल हो गया। नानौता के दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर पेट्रोल पंप के सामने सडक दुर्घटना में बाइक पर सवार रितिक पुत्र हरपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर लगने से उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद वाहन चालक वाहन सहित मौके से भाग खडा हुआ। घायल को पुलिस ने राहगीरों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि घायल युवक के पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान  ओजपुरा निवासी रितिक पुत्र हरपाल के रूप में हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post