आयुषी टीम ने आग से प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री दी

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। टीम आयुसी सिलचर मालुग्राम के विवेकानंद लेन में आग से क्षतिग्रस्त परिवार के साथ खड़ी है।  शनिवार को उन्हें भोजन उपलब्ध कराया गया और उस दिन टीम आयुसी ने जरूरतमंद परिवारों के बीच साड़ी और सर्दियों के कपड़े वितरित किए।  इसमें टीम आयुसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनुप कुमार रॉय, विनय सिंह, दीप रॉय, कुटू साहा, मुस्तफा, जीवानंद सिंह व गोपाल दास मौजूद थे। 

ज्ञात हो कि पिछले गुरुवार दोपहर सिलचर के मालुग्राम के विवेकानंद लेन में छह परिवारों के घर जलकर राख हो गये थे.  माना जा रहा है कि आग सिलेंडर फटने से लगी है।  मालुग्राम के विवेकानन्द लेन स्थित माणिक देव के घर में अचानक आग लगने से पांच परिवार बेसहारा हो गये।

Post a Comment

Previous Post Next Post