शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रितीश सचदेवा ने आज राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर का औचक निरीक्षण किया गया एवं किशोर की शिक्षा बोर्ड परीक्षा के विषय में जानकारी ली।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रितीश सचदेवा को बताया गया कि कक्षा 12 के भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान नामित नहीं किए गए हैं। निरीक्षण के अवसर पर संगीत अध्यापक किशोर उपस्थित नहीं मिली। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने संस्था के प्रभारी को निर्देशित किया कि तत्काल यह कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के समय संस्था प्रभारी मोहित कुमार, क्राफ्ट प्रशिक्षक संजय नायक, प्राविधिक परिचायक प्रदीप कुमार सफाई कर्मचारी सुजीत कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।