मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण एवं गंगा समिति की बैठक आयोजित, कैलाशपुर वेटलैंड की सफाई एवं सौंदर्यकरण के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी  मनीष बंसल के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण, वृक्षारोपण और गंगा समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने वृक्षारोपण 2025 के लिए निर्धारित लक्ष्य के लिए सभी विभागों को शीघ्र भूमि चयन करने के साथ जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ वृक्षारोपण के लिए भूमि चयन करते समय सभी विभागों को निर्देश दिए कि जल स्रोतों के निकट की भूमि को प्राथमिकता दी जाए। 

जनपद में विगत वर्ष हुए पौधरोपण की समीक्षा करते हुए जियो टैगिंग पूर्ण करने के निर्देश अगली बैठक से पहले उन सभी विभागों को दिए जिन्होंने अभी तक शत-प्रतिशत टैगिंग नहीं की। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में नदियों के पुनर्जीवन हेतु  ग्रीन इंडिया मिशन एवं अन्य योजनाओं के तहत यमुना नदी के किनारे किए गए कार्यों प्रकृति, क्षेत्र और स्थिति के बारे में जानकारी समस्त विभागों द्वारा उपलब्ध कराई जाएं ताकि डीपीआर क्रियान्वयन व योजना निर्माण में सहायता मिले। सुमित महाजन ने कैलाशपुर वेटलैंड की सफाई एवं सौंदर्यकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनपद में प्लास्टिक का एकत्र करने के लिए चलाए जा रहे अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। 
उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के खुले मैदानों में पड़े वेस्ट प्लास्टिक को एकत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने और अधिक वेस्ट प्लास्टिक कलेक्शन के लिए नगर निगम, निकाय, ब्लॉक और ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए। इकठ्ठा प्लास्टिक का उपयोग करने के लिए सभी निकायों को उचित कार्यवाही करने के साथ एकत्रित प्लास्टिक की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में पीडी डीआरडीए प्रणय कृष्ण, डीसी एनआरएलएम इंद्रजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा, एसडीओ संवेदना चौहान सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post