शि.वा.ब्यूरो, खतौली। विद्योत्तमा कन्या महाविद्यालय गंगाधडी एनएसएस शिविर के दूसरे दिन छात्राओं ने पास के गांव लाडपुर में जाकर वहां के लोगों को कुष्ठ रोगों के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। महाविद्यालय के प्रबंधक संजीव कुमार शर्मा ने छात्राओं को अपने दादा-दादी व घर के बुजुर्गों की सेवा करने की सलाह दी।
संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि अगर आप उन्हें सम्मान देंगे तभी आगे चलकर आपको भी सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि लड़कियां परम्पराओं व सभ्यताओं की संवाहक होती हैं। उन्होंने कहा कि लड़कियों के माध्यम से सामाजिक मान्यताओं एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में पहुंचती हैं। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर कविता वर्मा व एनएसएस अधिकारी सुलक्षणा आर्य ने छात्राओं के साथ गांव में जाकर रैली निकालकर लोगों को अनेक जानकारी के विषय में जागरूक किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को पौष्टिक आहार के विषय में जानकारियां दी। उन्होंने ऑर्गेनिक खाद से उपजाई गयी सब्जियों व अनाज का सेवन करने की सलाह दी। इस अवसर पर जिसमें दोनों इकाईयों की छात्राएं मौजूद रही। कार्यक्रम में डॉक्टर कविता वर्मा, रश्मि गौतम, सुलक्षणा आर्या, रीना चैधरी, प्रियंका वर्मा, पारुल, अनिता देवी, आयुषी, मुस्कान, राधिका, विमला शर्मा, शकुंतला, सुनीता, कमलेश आदि का सहयोग सराहनीय रहा।