शि.वा.ब्यूरो, खतौली। फाल्गुन शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर महाशिवरात्रि के पावन पर्व एवं भोले बाबा के प्राकट्य के अवसर पर श्री झारखंड महादेव देवालय पर भजन संकीर्तन आयोजित किया गया, जिसमें वेदप्रकाश अग्रवाल, सुधीर गोयल, ओमप्रकाश सूरी, तरुण सूरी, संजीव अग्रवाल, संदीप अग्रवाल पीली कोठी वाले, भाजपा नेता मदन छाबड़ा, पूर्व सभासद पंकज भटनागर, सुनील बजाज, अनिल वर्मा, योगेश वर्मा, यश छाबड़ा, अरुण वर्मा, मनोज उपाध्याय, हरिओम टंडन, संजय भार्गव, सुनील दत्त शर्मा, डॉ. अशोक कुमार शर्मा, सुनील पयाल, सीताराम, अमित शिवॉच, सुनील कुमार, संजय गोस्वामी, विकाश मोतला, संजीव कुमार शर्मा सपरिवार यजमान रहे। इस अवसर भोले बाबा का अलौकिक श्रृंगार परिवार सहित किया गया।
भजन गायक यश छाबड़ा ने भजनों पर संकीर्तन किया तथा भजन गायक भावना रानी अलीपुर अटेरणा व खुशबू राधा सकौती ने भजन प्रस्तुत किए, प्रियांशी, किशोर गोयल, हरिओम टंडन, संजीव कुमार शर्मा, शशि भारद्वाज, ज्योति अरोरा, दीपक अरोरा और आशु प्रणामी ने भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन आशु प्रणामि ने किया। लाइट एंड डेकोरेशन संजय गोस्वामी परिवार, जनरेटर की व्यवस्था राजेंद्र जनरेटर वालो के परिवार, फूलों की व्यवस्था गुलशन फूल भण्डार वालो के परिवार तथा संगीत नटराज म्यूजिकल ग्रुप द्वारा निशुल्क किया गया।
इस अवसर पर संजीव अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, संजीव कुमार शर्मा, मदन छाबड़ा, संजय गोस्वामी, सुनील दत्त शर्मा, सुनील कुमार, सीताराम, संजय गोस्वामी, मनोज उपाध्याय, सुनील बजाज, अनिल कुमार वर्मा, यश छाबड़ा, अरुण वर्मा, योगेश वर्मा, विक्की, टीनू सरदार, पंडित कमलेश मिश्रा, शशि भारद्वाज, सरिता टंडन, कुसुम लता, ममता बजाज, उपासना अग्रवाल, प्राची अग्रवाल, ऐश्वती, शशि उपाध्याय, मुनेश देवी, विमला शर्मा, नीमा बिष्ट, आरती, लक्ष्मी मौतला, सरला, ज्योति अरोरा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।