हकीकत नगर में निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया, मिली खामियां

गौरव सिंघल, सहारनपुर। नगर आयुक्त संजय चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना सीएम ग्रीड योजना के तहत 29 करोड़ की लागत से कलेक्ट्रेट तिराहे से सिविल कोर्ट तक स्मार्ट सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। हकीकत नगर में डाली जा रही सीवर लाइन में पाया गया कि कर्मचारियों ने सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया है। ना तो कर्मचारियों ने हेलमेट लगाए हुए थे और न ही वर्दी पहनी हुई थी। निर्माण स्थलों की बेरीकेटिंग भी नहीं की गई थी। कुल मिलाकर नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी के तहत जो भी योजनाएं चल रही हैं उनमें गुणवत्ता का अभाव सामने आया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post