कबूल कन्या इंटर कॉलेज में परीक्षार्थियों को दे दिया सामान्य हिन्दी के पेपर के स्थान पर साहित्यिक हिन्दी का पेपर

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। कबूल कन्या इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर 2025 की बोर्ड परीक्षा में सोमवार को द्वितीय पाली में कुछ छात्राओं को कक्ष निरीक्षक द्वारा सामान्य हिन्दी के पेपर के स्थान पर साहित्यिक हिन्दी का पेपर दे दिया गया। छात्राओं द्वारा जब यह बात कक्ष निरीक्षक को बताई गई तो समस्या का समाधान करने के बजाय छात्राओं को चुपचाप पेपर हल करने को कहा गया।

भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ के पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रविंद्र सिंह सीमली ने कहा कि इस तरह की लापरवाही बच्चों का भविष्य बर्बाद कर देगी। छात्र-छात्राओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने शासन से मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और छात्राओं की कापी के मूल्यांकन में माध्यमिक शिक्षा परिषद् को सकारात्मक रुख रखना चाहिए, जिससे कि छात्राओं का हित प्रभावित ना हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post