अपर जनपद न्यायाधीश रितेश सचदेवा ने किया साइबर क्राइम के प्रति जागरूक

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद न्यायाधीश डॉ अजय कुमार के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जागरूकता कार्यक्रम सेंट जेवियर्स ग्लोबल स्कूल रहकडा में आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर जनपद न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रितेश सचदेवा, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निरपाल, थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग प्रभारी सर्वेश कुमार एवं विद्यालय प्रधानाचार्य मोनिका ने मां सरस्वती के सम्मुख दीपक प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने उपस्थित छात्रों को साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से बताया

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रितेश सचदेवा ने कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी पर्सनल बातें साझा ना करें। उन्होंने कहा कि अनावश्यक लिंक ऐप एप्लीकेशन आदि को डाउनलोड ना करें ना किसी के साथ शेयर करें। उन्होंने कहा कि डिजिटल अरेस्टिंग जैसे किसी भी फ्रॉड पर विश्वास ना करें। उन्होंने कहा कि किसी अप्रिय घटना होने पर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें या नजदीकी साइबर हेल्प डेस्क या साइबर थाने पर अपनी सूचना दें। विशिष्ट अतिथि अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निरपाल ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना स्पॉन्सरशिप बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ महिला शक्ति महिला स्वावलंबन आदि के बारे में जागरूक किया थाना प्रभारी ने बालिकाओं को संचालित हेल्पलाइन नंबर महिला हेल्पलाइन 1090 चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पुलिस प्रशासन 112 स्वास्थ्य हेल्पलाइन 108 आदि के बारे में जागरूक किया

कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं विद्यालय आने के लिए जागरूक करने के लिए आभार प्रकट किया एवं इस प्रकार के कार्यक्रम दोबारा करने के लिए अनुरोध किया कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य शिक्षक,लीगल वालंटियर धनीराम व गौरव मालिक आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post