कुत्तों को मारने-पीटने की घटना की जॉच हेतु निम्न जाँच समिति गठित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर।  मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि जिला चिकित्सालय में विगत दिनों कुत्तों को मारने-पीटने की घटना प्रकाश में आने पर में जिलाधिकारी द्वारा दिए गये निर्देशानुसार जॉच हेतु निम्न जाँच समिति गठित की जाती है। अध्यक्ष डा०संजय कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय (पुरुष), सदस्य मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय व्दारा नामित वरिष्ठ अधिकारी, सदस्य मुख्य चिकित्साधिकारी, मुजफफरनगर द्वारा नामित एसीएमओ स्तरीय अधिकारी जिला चिकित्सालय (पुरुष) में कुत्तों को मारने-पीटने के संबंध में जो भी व्यक्ति, अधिकारी-कर्मचारी कोई साक्ष्य या ब्यान प्रस्तुत करना चाहे तो वह उक्त समिति के सम्मुख 03 दिन के अन्दर प्रस्तुत कर सकता है। इस विषय में जॉच कर अपनी आख्या 05 दिन के अन्दर प्रस्तुत करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post