विद्योत्तमा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सप्त दिवसीय प्रथम शिविर आरम्भ

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। विद्योत्तमा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सप्त दिवसीय प्रथम शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक संजीव शर्मा ने छात्राओं को बैज लगाकर और डायरी देकर सम्मानित किया। 

शिविर के प्रथम दिवस का मूल विषय जल संरक्षण के प्रतीक जागरूक अभियान रहा, जिसमें सभी छात्राओं ने गांव में जाकर लोगों को जल संरक्षण के विषय में जागरूक किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर कविता वर्मा कहा कि आने वाले समय पर हमारे जीवन में पानी की बहुत कमी होने वाली हैए इसलिए सभी को जल का सदुपयोग करना चाहिए तथा पानी को वेस्ट में नहीं बहाना चाहिए। 

प्रवक्ता रीना चैधरी ने सभी छात्रों को जानकारी दी कि जल संरक्षण बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह पृथ्वी पर जल जीवन के अस्तित्व के लिए ताजा फल सब्जी अन्य खाद्य पदार्थ प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि जीने के लिए भी जल बहुत आवश्यक हैए बिना जल के जीवन संभव नहीं है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ तथा इकाई एक की सभी छात्राओं का पूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर पर डॉक्टर कविता वर्मा, रश्मि गौतम, रीना, प्रियंका वर्मा, साधना सोम, विमला शर्मा, शकुंतला, सुनीता, कमलेश आदि मुख्य रूप से मौजूद रहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post