शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय नौजवान जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित खेड़ा ने आज नगर पालिका के खिलाफ बेजुबान जानवरों की लड़ाई मे वार्ड नंबर 36 की सभासद पारुल मित्तल एवं उनके पति भाजपा नेता अचिंत मित्तल को फोन करके पूरा आश्वासन दिया है। सुमित खेडा ने उनसे कहा कि वे इस लड़ाई को जारी रखें, सुमित खेड़ा इसमें नगर पालिका के खिलाफ उनके साथ रहेंगे।
बता दें कि सुमित खेड़ा ने बताया कि बेजुबान पशुओं की लड़ाई के लिए वे एडीएम ई को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन उन्होंने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। सुमित खेड़ा ने कहा कि नगर पालिका पूरी तरह भ्रष्ट और निकम्मी हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि अपने शहर के विकास से नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप और अधिशासी अधिकारी प्रज्ञा सिंह को कोई मतलब नहीं है। सुमित खेड़ा ने बताया कि एडीएम ;ईद्ध से मिलने के बाद उन्हें विश्वास था कि कोई कार्रवाई होगी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि वह जल्दी अपने साथियों के साथ जिलाधिकारी से मिलेंगे और अगर तब भी कोई कार्रवाई नहीं होती तो वह नगर पालिका में कोई भी काम नहीं चलने देंगे। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे उद्योगपतियों को राजनीति से बाहर करे और जमीन से जुड़े और काम करने वाले लोगों को आगे लाये। सुमित खेड़ा ने कहा कि उद्योगपति लोग अपने रुतबे को बढ़ाने के लिए चुनाव लड़ते हैं तथा मोटा पैसा खर्च करके किसी भी पार्टी से चुनाव का टिकट ले लेते हैं, लेकिन यह बात अब जनता को सोचनी है की राजनीति से अपने व्यापार को बढ़ाने वाले लोगों को आप राजनीति से बाहर कर दें।