वाहन चोर गिरफ्तार, बाइक बरामद

गौरव सिंघल, सहारनपुर। एक वाहन चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस को चोरी की बाइक बरामद हुई है। कोतवाली मंडी पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी की बाइक बरामद की है। सुल्तान निवासी गली नंबर-14 साबरी का बाग ने थाने में तहरीर देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर के बाहर से बाइक चोरी कर ली थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने वाहन चोर आमिर उर्फ पिल्ला निवासी पीर वाली गली नंबर-25 को कमेला रोड स्थित कुम्हारों के कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार किया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post