आवासीय वृद्धजन आश्रम के बुजुर्गो को भी महाकुम्भ में स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ

 

वसीम अहमद, मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में ग्राम पमनावली में स्थित आवासीय वृद्धजन आश्रम के बुजुर्गो को प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगवाई गयी। वृद्धजन आश्रम की संचालक रेखा सिंह ने बताया कि सभी वृद्धजनों को रिजर्व बस द्वारा महाकुंभ में प्रयागराज ले जाया गया था। उन्होंने बताया कि महाकुम्भ में स्नान करके सभी बेहद खुश हैं।

वृद्धजन आश्रम की संचालक ने बताया कि योगी सरकार ने एक अनोखी पहल करते हुए वृद्धाश्रमों में रहने वाले बेसहारा वृद्धजनों को महाकुंभ का स्नान कराने का फैसला किया था। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रमों में रहने वाले वृद्धजनों  को उनकी यात्रा स्नान ठहरने और देखभाल के लिए विभाग ने बजट आवंटित किया था। उन्होंने बताया कि महाकुभ मे आस्था की डुबकी लगाकर लौटे वृद्ध बेहद प्रफुल्लित हैं। उन्होंने बताया कि यहां के महावीर, जगता, प्रमोद, नत्थन, मिथलेश, वंदना, संतोष आदि को प्रयागराज के महाकुम्भ स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post