शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों , महाशिवरात्रि, रमजान माह, होलिका दहन, चैत्र नवरात्रि, ईद उल फितर आदि त्योहार पर्व मनाए जाने के संबंध में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पीस कमेटी की बैठक जिला पंचायत के सभागार में आयोजित हुई। समस्त वर्गों के धार्मिक गुरूओं, प्रबुद्धजनों एवं संभ्रांत नागरिकों से सीधा संवाद कर शासन, प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुये आगामी त्यौहारों पर आपसी सौहार्द, भाईचारा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग का आह्वान किया गया ।
जिलाधिकारी ने कहा कि धार्मिक संवेदनशील मामलों में माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के लिये पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। आने वाले पर्वो को शांतिपूर्वक एवं भाईचारे के साथ त्योहारों को मनाया जाए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कोई ऐसी टिप्पणी न करें जिससे माहौल खराब हो सके यदि कोई व्यक्ति पोस्ट करता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कहीं कोई अप्रिय घटना की संभावना हो तो उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लायें। यह जनपद गंगा जमुनी तहजीब और आपसी सौहार्द की मिसाल रहा है इसी भाईचारे को बनाये रखें। उन्होंने कहा कि कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। कावड़ यात्रा श्रद्धालुओ के जाने वाले सभी मार्गो का संबंधित अधिकारी निरीक्षण कर लें, जिससे किसी प्रकार की समस्या न होने पाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि रास्ते में कांवडियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न होने पाये। साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। सभी तैयारिया पूर्ण कर ली जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि साफ-सफाई, कांवड यात्रा रोड़ पर पड़ने वाले झाड़ियो की कटाई, विद्युत, चिकित्सा, चेजिंग रूम, सीसीटीवी कैमरा, संकेतक चिन्ह, रूट डायवर्ट कंट्रोल रूम की स्थापना, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी, मोबाइल टॉयलेट, महिला शौचालय इत्यादि की व्यवस्था कर ली जाये । उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए आगामी आने वाले सभी त्योहारों में जो दायित्व दिए गए हैं, उसको अच्छे से निर्वहन करते हुए सभी पर्वों को सब कुशल संपन्न कराएं।, इसमें किसी प्रकार की शीथीलता ना बरती जाए। जनपद के संभ्रान्त नागरिक, प्रतिनिधियों द्वारा सुझाव दिये गये जैसे विद्युत, कांवड यात्रा पर सड़क पर गढढे एवं जाम की स्थिति संभ्रान्त नागरिक द्वारा बताया गया कि हम लोग जनपद में कांवड यात्रा, होली, रमजान, ईद उल फितर को भाईचारे के साथ मनाते हैं, प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत समस्त धर्मगुरू और संभा्रंत नागरिक जनपद में आपसी सौहार्द, सामाजिक समरसता तथा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पूर्ण सहयोग करें। कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। झूठी अफवाहें फैलाने वालों व अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि ईद की नमाज को सड़कों पर ना पढ़ा जाए, सड़क मार्ग या यातायात बाधित न हो।त्यौहारों पर आपसी सौहार्द, भाईचारा, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखें। समस्त धर्मगुरूओं एवं संभ्रांत नागरिकों द्वारा आश्वासन दिया गया कि जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पूर्ण सहयोग करते हुये पुलिस एवं प्रशासन का पूर्ण सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन स्थलों पर होलिका दहन किया जाता है वहां पर संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित कर ले की बिजली के तार या ट्रांसफार्मर के पास होली ना रखी जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत,नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप उप जिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित पुलिस व प्रशासनिक एवं सभी वर्गों के धर्मगुरू एवं संभ्रात नागरिक उपस्थित रहे। बैठक के उपरांत जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, एसएसपी अभिषेक सिंह, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा आगामी त्योहारों , महाशिवरात्रि, रमजान माह, होलिका दहन, चैत्र नवरात्रि, ईद उल फितर आदि त्योहार पर्वों के दृष्टिगत रखते हुए,कावड़ मार्ग शिव चैक का निरीक्षण किया गया एवं जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।