शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आज जिला पंचायत सभागार में नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया, इस अवसर पर उपस्थित किसानों द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया किसान दिवस में उप कृषि निदेशक संतोष कुमार के द्वारा किसानों को किसान हित में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई । उन्होंने किसानों को अनुदान पर कृषि निवेश एवं अनुकरणों की, संचालित योजनाओं के लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया संबंधी, जनपद में आयोजित की जा रही कृषि प्रदर्शनियों/ मेलों के आयोजन की, एग्रीस्टैक योजना एवं फार्म रजिस्ट्री के विषय में, तथा अन्य विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से भी अवगत कराया गया।नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया किसानों की समस्याओं का संबंधित अधिकारीगण समय से निस्तारण करें। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी, पुलिस प्रशासन के अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी तथा किसान उपस्थित रहे।