मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। श्री नारायणी शक्ति धाम ट्रस्ट मेहरपुर सिलचर के सौजन्य से राणी सती मंदिर परिसर मे धर्मपरायण सीता देवी रतनलाल जालान दंपति द्वारा दादीजी की रसोई कार्यक्रम के तहत विशाल भंडारा आयोजित किया गया जिसमें एक हजार से अधिक लोगों को स्वादिष्ट व्यंजन परोसा गया। उनके परिवार के लोगों के अलावा कई भक्तों ने सेवा प्रदान की। कोविद काल मे जालान दंपति ने मंदिर के लिएभूमि दान की। श्री नारायणी शक्ति धाम टृस्ट बना फिर भव्य मंदिरों का निर्माण किया गया। सालभर मंगलपाठ भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। खुशबू जालान ने बताया कि यहाँ अधिकतर सैंकड़ों आटो रिक्सा की सवारी रूककर तथा आसपास के लोग प्रसाद लेने आते हैं।