गौरव सिंघल, चिलकाना। गांव मरोड़गढ निवासी नाजिम पुत्र इस्लाम ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बीती रात चोरों ने उसकी पशुशाला में लगा ताला तोड़कर उसके चार पशु चोरी कर लिए। पीडित ने आसपास सभी जगह तलाश किया, परंतु पशु नहीं मिले। उसने बताया कि चोरी गए पशुओं की कीमत लगभग दो लाख रूपए थी।पुलिस मामले की जांच कर रही है।