भाकियू अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबावता ने केंद्र सरकार पर लगाया किसानों की अनदेखी करने का आरोप

गौरव सिंघल, देवबंद। भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) की महापंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबावता ने कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों की सरकार है, जो अन्नदाता किसानों की अनदेखी करती है। मंगलौर रोड स्थित एक कॉलोनी में आयोजित पंचायत में चौधरी ऋषिपाल अंबावता ने कहा कि इस सरकार में देश के क्या हालात हैं यह सबके सामने हैं। सरकार ने गरीबों को गरीब और पूंजीपतियों को ओर अमीर किया है। हर स्तर पर किसानों की अनदेखी की जा रही है। किसानों को लागत के अनुसार गन्ना मूल्य नहीं दिया जा रहा है। बॉर्डर पर किसान लगातार आंदोलनरत हैं, लेकिन इस सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि आज किसान महंगाई की मार से परेशान है और सरकार उनकी तरफ देख भी नहीं रही है। इस मौके पर जिला प्रभारी निशात अहमद, मंडल सचिव मोहम्मद आकिल, मंडल उपाध्यक्ष रियासत चौधरी, मुरसलीन चौधरी, वसीम, अशरफ आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post