प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में डेस्पेडीडा थीम पर आशीर्वाद समारोह आयोजित, मिस प्रिल्यूड महक नागपाल व मास्टर प्रिल्यूड पलिन विक्रम सिंह सहित वैष्णवी माहेश्वरी मिस व निशांत तोमर मास्टर फेयरवेल घोषित

शि.वा.ब्यूरो, आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल द्वारा कक्षा बारह के छात्रों के लिए आशीर्वाद समारोह डेस्पेडीडा का आयोजन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि तूलिका कपूर उपस्थित रही। संस्थान के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि इस अवसर छात्रों की प्रतिभा एवं उनकी योग्यता को परखते हुए निर्णायक मंडल के सदस्यों  के द्वारा मिस्टर और मिस प्रिल्यूड का चयन कर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कक्षा ग्यारह के छात्र सृष्टि, गौरी, आराध्य, वरादा व श्रव्या ने मुख्य अतिथि तूलिका कपूर, निर्णायक मंडल की सदस्य अंकिता माथुर, संगति बंसल, रिचा बंसल विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता व सुनीता गुप्ता,  प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव सहित अन्य समस्त अतिथियों तथा कक्षा बारह के विद्यार्थियों का हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर अतिथियों वस छात्र-छात्राओं ने प्रज्वलित दीप को छात्रों ने एक-दूसरे को सौंपते हुए ज्ञान पथ को आलोकित करते रहने का संकल्प लिया। 

वरिष्ठ वर्ग की शैक्षणिक समन्वयक शालिनी देव ने छात्रों के साथ व्यतीत की गई रोचक स्मृतियों का वर्णन करते हुए विद्यार्थियों को परिश्रम के द्वारा लक्ष्य हासिल करने के लिए शुभकामनाएँ दीं। सत्र 2024-25 के विद्यालय छात्र प्रमुख पलिन विक्रम तथा छात्रा प्रमुख आराध्या जैन ने विद्यालय से संबंधित रोचक मधुर स्मृतियों का वर्णन करके शिक्षकों के साथ ही छात्रों को भी भावुक कर दिया। कक्षा ग्यारह के छात्रों के द्वारा की गई नृत्य-गायन की प्रस्तुति ने समारोह को आनंदमय कर दिया। निर्णायकों के द्वारा पूछे गए प्रश्न-उत्तर के अंतिम चक्र में सतर्कतापूर्वक तथा बुद्धिमत्तापूर्ण उत्तर देकर मिस प्रिल्यूड का खिताब महक नागपाल’ तथा मास्टर प्रिल्यूड का खिताब पलिन विक्रम सिंह ने अपने नाम किया। मिस फेयरवेल (ला एलिगेंट बेस्ट ड्रेस्ड गर्ल) वैष्णवी माहेश्वरी व मास्टर फेयरवेल (ले एलिगेंट बेस्ट ड्रेस्ड बॉय) निशांत तोमर घोषित किए गए।

वरिष्ठ वर्ग की पूर्व शैक्षणिक समन्वयक स्वर्गीय रूपा प्रकाश के अमूल्य योगदान को चिरस्मरणीय बनाने के लिए उनके पारिवारिकजन डॉ. सत्य प्रकाश, महाराज त्यागी, जूही सिंह व अनुराग सिंह  के द्वारा उनकी स्मृति में वर्ष 2020-21 से आरंभ किए गए द रूपा प्रकाश मेमोरियल मेरिट अवार्ड से  सत्र 2024-25 के मेधावी छात्र अंकित जादौन, गौरी चतुर्वेदी, सोहम भटनागर, संस्कृति जग्गी, प्रियाशा भगत व सौम्या पांडे को सम्मानित किया गया। इस मेरिट अवार्ड के अंतर्गत 11000 की धनराशि का चेक तथा प्रमाणपत्र कक्षा ग्यारह और बारह के क्रमशः तीन-तीन छात्रों को दिया जाता है। सत्र 2024-25 में सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सर्वश्रेष्ठ छात्र पलिन विक्रम सिंह व आराध्या जैन को डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल तथा मुग्धा राणा व महक नागपाल को प्रिंसिपल सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। 

 इस अवसर पर कक्षा 10 में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले कबीर सागर, सजल गुप्ता, पिया सिंह, वरादा शर्मा, नलिन गुप्ता, अभि गुप्ता, प्रियांशी यादव, अजय कुमार, आरुषि भूटानी, पलाश बर्मन, अक्षिता शर्मा, ईशांत तिवारी, सोहम भटनागर, धैर्य राजपूत, जसरीन कौर, कृति कुलश्रेष्ठ, यश सिंह, अंकित जादौन, एंजल गुप्ता, दिव्यांशी, समर्थ गुप्ता, आरुषि पचैरी, हर्षित शर्मा, युग अरोड़ा, यामिनी लवानिया, देव गौतम, काश्वी बेदी, सृष्टि कपूर, अपार शाल्य, आकर्षा यादव, आर्यन विज, वरदान गुप्ता, आयुष विज, मुस्कान गुप्ता, वंश चैधरी, सम्यक जैन, जसनूर सिंह व गौरी चतुर्वेदी आदि 38 छात्रों को विद्यालय के प्रबंधतंत्र की ओर से 17 लाख 91 हजार की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। प्री-प्राइमरी से कक्षा बारहवीं तक प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में अनवरत अध्ययन कर रहे 15 छात्रों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि अनुष्का गुप्ता, कृष्णा अग्रवाल, ऋषभ जैन, सारा जैन, अंशिका मित्तल, काम्या जैन, सान्वी कालरा,  आराध्या जैन, प्रेम केशवानी, पलिन विक्रम सिंह, वैष्णवी पुष्कर, संचित मल्होत्रा, रितिका सिंह, दिव्यांश वशिष्ठ व नम्य गुप्ता प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में प्री-प्राइमरी से अनवरत अध्ययनरत हैं।

बतौर मुख्य अतिथि तूलिका कपूर ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आत्मविश्वासी बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को परीक्षा में अपना उत्तम प्रदर्शन करने तथा सतत् ज्ञानार्जन हेतु बढ़ते विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय के निदेशक ने छात्रों को नियमित रूप से विद्यालय आकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कोचिंग संस्थानों की ओर रूख न करने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में जसनूर सिंह ने अपनी भावपूर्ण कविता के द्वारा सभी को भावुक कर दिया। कक्षा ग्यारह की छात्रा एंजल गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित कर अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post