विद्योत्तमा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का तीसरा दिन, घरेलू हिंसा की जानकारी दी

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। विद्योत्तमा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी सुलक्षणा आर्य  के नेतृत्व में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के आज तीसरे दिन छात्राओं ने होने वाली  घरेलू हिंसा के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।

शिविर में प्रवक्ता रीना चैधरी ने छात्राओं को बताया कि हर ग्रहणी को होने वाली घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में महिलाओं को कुछ घरों में बिना मतलब की बातों के लिए प्रताड़ित किया जाता है। उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज के लिए अपनी आवाज को दबा देता है, जिससे अपराधियों को और ज्यादा बढ़ावा मिलता है और वह हिंसा पर हिंसा करते रहते हैं।

उन्होंने कहा कि हमें कभी भी ना अत्याचार सहना चाहिए और ना ही दूसरों पर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि तब तक हम अपने अधिकारों के लिए आवाज नहीं उठाएंगे, यह समाज हमारे साथ ऐसे ही हिंसा करता रहेगा। उन्होंने कहा कि गलत के खिलाफ आवाज उठाना हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और इस कदम को उठाने के लिए किसी को आगे आना ही होगा। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर कविता वर्मा,  एनएसएस अधिकारी सुलक्षणा आर्य  व प्रवक्ता रीना चैधरी का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post