जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर आधारित समीक्षा बैठक आयोजित, खनन अधिकारी और खनन इंस्पेक्टर का वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण जारी

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी  मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर आधारित समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में डीएम मनीष बंसल ने आबकारी विभाग की खराब रैंकिंग पर नाराजगी जताते हुए निर्देशित किया कि आगामी माह में सुधार लाया जाये। इसके उन्होंने निर्देश दिए की 04 मार्च को सभी दुकानों पर कितना उठान हुआ है और गैप को कैसे पूरा किया जाएगा इसकी कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करें। अवैध खनन एवं परिवहन में एमचेक पर पकड़े गए वाहनों पर लगाए गए जुर्माने की वसूली न करने पर खनन अधिकारी और खनन इंस्पेक्टर का वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।

डीएम मनीष बंसल ने निर्देशित किया कि सभी विभाग समय पर फीडिंग करें। जिन विभागों की खराब रैंक आई है वो कारणों को चिन्हित कर दूर करते हुए रैंकिंग में सुधार लाएं। स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जो कार्य चल रहे हैं उनका शत- प्रतिशत भुगतान कराया जाए और जो अपूर्ण कार्य हैं उनको शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। गन्ना मूल्य भुगतान समय से न होने पर गन्ना विभाग को निर्देश दिए कि जिन मिलों ने कम भुगतान किया है उनके खिलाफ नोटिस जारी करो। इसके साथ कृषकों का गन्ना मूल्य भुगतान कराने के निर्देश दिए। पीओ डूडा को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में जिन आवासों का अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध वसूली मांग पत्र जारी करते हैं उनसे वसूली कराई जाए।बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post