मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (मुख्यमंत्री युवा) योजना की बैठक आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (मुख्यमंत्री युवा) योजना की बैठक विकास भवन के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त उद्योग जैस्मिन फौजदार, अग्रणी जिला प्रबन्धक एवं अन्य समस्त बैकों के शाखा प्रबंधकों द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैंको को प्रेषित किये गये आवेदन पत्रों की समीक्षा की गई। उन्होंने सभी बैंकों को कड़े निर्देश दिये कि समयानुसार सभी आवेदन पत्रों का नियमानुसार निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किया जाये। पंजाब नेशनल बैंक एवं भारतीय स्टेेट बैंक में प्रेषित आवेदन पत्रों के सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए समय से सभी आवेदन पत्रों का निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post