मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। आदर्श भक्त मंडल द्वारा नृसिंह अखाड़ा मे महाशिवरात्रि पर्व पर मुख्य यजमान सरोज किशन राठी को पंडित मदन झा ने पूजन करवाया। अध्यक्ष गिरजा शंकर अग्रवाल ने घोषणा की कि हनुमान जयंती दोनों मंदिरों मे मनाने के लिए राधाकूंज मे प्रसाद तैयार किया जायेगा तथा आशीर्वाद सभागार मे महाप्रसाद भोजन का आयोजन किया जायेगा। सभी सदस्यों एवं स्वयंसेवकों से निवेदन करते हुए कहा कि तनमन धन से सेवा प्रदान करें।
गोरधन डागा ने भजन कीर्तन किया। पंडित अर्नेश मिश्रा ने आरती की। सचिव नृसिंह अखाड़ा विकास सारदा एवं मंडल के सचिव हरीश काबरा ने प्रसाद वितरित किया। आदर्श भक्त मंडल मे काफी पदाधिकारी सदस्य है महिला मंडल भी है लेकिन आमसभा कीर्तन कार्यक्रम मे संख्या कम रहती है इसलिए मंडल को परिश्रम के साथ सब लोगों को आग्रह करके बुलाना होगा। हर काम आमसहमति से करना होगा।